श्रावणी मेला हादसा: कांवरियों की बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 5 की मौत, कई घायल।
1 min read
                न्यूज टेल डेस्क: देवघर जिले के मोहनपुर प्रखंड स्थित जमुनिया चौक के पास श्रावणी मेला में शामिल कांवरियों से भरी एक बस की ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गई। इस दिल दहला देने वाली घटना में चार कांवरियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल श्रद्धालु ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

कई श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल।
हादसे के समय बस में कुल 23 कांवरिया श्रद्धालु सवार थे। इनमें से कई को गंभीर चोटें आई हैं, वहीं कुछ को मामूली खरोंचें भी लगी हैं। सभी घायलों को तुरंत देवघर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों की टीम घायलों की स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

प्रशासन मौके पर मौजूद, राहत-बचाव जारी।
घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। देवघर एसडीओ रवि कुमार और सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने हादसे की पुष्टि की है। राहत और बचाव कार्य तेज़ी से जारी है और प्रशासन स्थिति को सामान्य करने में जुटा हुआ है।