हुल दिवस पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को मिला सम्मान।
न्यूज टेल डेस्क: सोना देवी विश्वविद्यालय, घाटशिला के इतिहास विभाग द्वारा हुल दिवस के अवसर पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को आज सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. जे. पी. मिश्रा और कुलसचिव डॉ. गुलाब सिंह आजाद ने विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

विपाशा नायक को प्रथम पुरस्कार, प्रज्ञा द्वितीय, खुशी व मेघा को साझा तृतीय स्थान
प्रतियोगिता में बीटेक कंप्यूटर साइंस विभाग की विपाशा नायक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बीटेक सीएस की ही प्रज्ञा कुमारी द्वितीय स्थान पर रहीं। वहीं खुशी (बीटेक सीएस) और मेघा दास (बीफार्मा) ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता ने छात्रों को ऐतिहासिक विषयों पर चिंतन करने और अपनी विचारशक्ति को अभिव्यक्त करने का अवसर प्रदान किया।

ऐतिहासिक चेतना और सामाजिक जिम्मेदारी का विकास – डॉ. कंचन सिन्हा
इतिहास विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. कंचन सिन्हा ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में न केवल ऐतिहासिक चेतना का विकास करती हैं, बल्कि उनमें सामाजिक जिम्मेदारी और अभिव्यक्ति की क्षमता भी बढ़ाती हैं। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय परिसर में कई सहायक प्राध्यापक, शोधार्थी और विद्यार्थी मौजूद थे।