जमशेदपुर: स्वर्णरेखा और खरकई नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर।
न्यूज टेल डेस्क: पूर्वी सिंहभूम जिले में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते स्वर्णरेखा और खरकई नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। प्रशासन की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे नदियों के तटीय क्षेत्रों और डूब क्षेत्रों से दूर रहें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।

स्वर्णरेखा नदी 121.50 मीटर के खतरे के निशान को पार कर पहुंची 123.36 मीटर।
मंगो ब्रिज स्थल पर स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर 123.36 मीटर दर्ज किया गया है, जो कि निर्धारित खतरे के स्तर 121.50 मीटर से काफी ऊपर है। जिला प्रशासन ने मंगो, साकची और अन्य नजदीकी इलाकों में रहने वाले नागरिकों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।

खरकई नदी भी उफान पर, आदित्यपुर ब्रिज स्थल पर स्तर 134.90 मीटर तक पहुंचा।
खरकई नदी का जलस्तर आदित्यपुर ब्रिज के पास 134.90 मीटर तक दर्ज किया गया है, जबकि इसका खतरे का निशान 129 मीटर है। प्रशासनिक टीम हालात पर नजर रखे हुए है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। जनता से सहयोग की अपील की गई है ताकि किसी भी तरह की जनहानि से बचा जा सके।