सुपर मॉडल जूनियर का पहला ऑडिशन सम्पन्न, बच्चों ने दिखाया आत्मविश्वास।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: जमशेदपुर में पहली बार सुपर मॉडल जूनियर प्रतियोगिता का आयोजन सन्नी फोटोग्राफी एवं क्रिएटिव एकेडमी द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में कार्यक्रम का पहला ऑडिशन आज सीएच एरिया स्थित एक कैफे में संपन्न हुआ। आयोजक सन्नी एवं अभिषेक ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में 5 से 11 वर्ष एवं 12 से 16 वर्ष के बच्चों को दो आयु वर्ग में भाग लेने का अवसर दिया गया है। आज के ऑडिशन में 30 से अधिक बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। आयोजकों के अनुसार अगला ऑडिशन 27 जुलाई को आयोजित किया जाएगा।

ग्रैंड फिनाले 17 अगस्त को, गणमान्य अतिथियों की रहेगी उपस्थिति।
प्रतियोगिता का भव्य ग्रैंड फिनाले 17 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर शहर के कई प्रतिष्ठित गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में आज तनुश्री बोस, रंजना शर्मा, अभिष्का चांद, झरना चांद और कल्याण ने प्रतिभागियों की प्रतिभा का मूल्यांकन किया। आयोजन समिति ने बताया कि बच्चों में फैशन और मॉडलिंग के प्रति उत्साह और आत्मविश्वास देखते ही बनता है।
विजेताओं को मिलेगा प्रशिक्षण और सम्मान, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट की भी मिलेगी क्लास।
प्रतियोगिता के विजेताओं को ताज, स्मृति चिन्ह और प्रस्तुति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। साथ ही विजेता प्रतिभागियों को पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, फोटोशूट पोजिंग और विशेष सेल्फ डिफेंस का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। आयोजकों का उद्देश्य है कि इस मंच के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास के गुण भी निखारें जाएं।