जुगसलाई में गंदे पानी की समस्या पर गरजी कांग्रेस, उपायुक्त को सौंपा मांग पत्र।


न्यूज टेल डेस्क: जुगसलाई के लोग आज भी शुद्ध पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। भारी बारिश के बीच जुगसलाई क्षेत्र में गंदे पानी की सप्लाई से स्थानीय लोग परेशान हैं। इसी समस्या को लेकर मंगलवार को जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने जमशेदपुर उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया और उपायुक्त के नाम एक मांग पत्र सौंपा।

सरकारी अधिकारियों की लापरवाही पर कांग्रेस ने जताई नाराजगी।
मीडिया से बात करते हुए धर्मेंद्र सोनकर ने कहा कि राज्य सरकार जनता को बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास कर रही है, लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के कारण जुगसलाई के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। कई बार लिखित शिकायत और पत्राचार के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से अविलंब शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की।

कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे कई पदाधिकारी
इस प्रदर्शन में बब्लू झा, राजेंद्र झा, खुर्शीद आलम, आमिर खान, एमडी नवाब, परवेज अख्तर, गुलाम अली, जावेद जमाल, राजू गद्दी, ओम प्रकाश सिंह, अजितेश उज्जैन, अभिजित सिंह, नीरज सिंह, जितेन्द्र सिंह, अमित डूबे, सुशील सिंह, सिद्दीक तोबाइ, राजेश सोनकर, पप्पू सोनकर, पवन पासवान, चिराग कुमार, बिट्टू प्रसाद, करण सोनकर, रिंकू राम, सन्नी सोनकर और छोटू गद्दी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
