नगर की महिला साहित्यकारों ने मनाया भव्य सावन मिलन समारोह।
1 min read

न्यूज टेल डेस्क: सावन मास के पहले दिन सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन, तुलसी भवन एवं संस्कार भारती के संयुक्त तत्वावधान में मानस सभागार में “सावन मिलन समारोह” का आयोजन किया गया। इस भव्य कार्यक्रम में नगर की 100 से अधिक महिला साहित्यकार, कलाकार, संगीतज्ञ एवं सांस्कृतिक हस्तियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य सावन की पारंपरिक सांस्कृतिक भावनाओं को साझा करना एवं महिला रचनाकारों को एक सृजनात्मक मंच प्रदान करना था।

गीत-संगीत, नृत्य और कजरी की प्रस्तुतियों से सजी शाम।
समारोह में गीत, कविता पाठ, नृत्य एवं पारंपरिक कजरी गायन की मनमोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं। सभी महिलाएं हरे रंग की परिधान एवं पारंपरिक श्रृंगार में सजी-धजी थीं। समारोह की विशेष आकर्षण झूला झूलने की पारंपरिक व्यवस्था रही, जिसमें झूले के साथ कजरी गायन और नृत्य की प्रस्तुतियों ने माहौल को सावनमय कर दिया। साथ ही स्वादिष्ट व्यंजनों की विशेष व्यवस्था ने सभी प्रतिभागियों को आत्मीयता और उत्सव का अनुभव कराया।

समारोह में नगर की दर्जनों प्रतिष्ठित रचनाकारों की सहभागिता।
समारोह की संयोजक डॉ. वीणा पाण्डेय भारती, माधवी उपाध्याय, नीता सागर चौधरी एवं उपासना सिन्हा रहीं। संचालन माधवी उपाध्याय ने किया, स्वागत भाषण डॉ. प्रसेनजित तिवारी और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. रागिनी भूषण ने प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डॉ. वीणा भारती, डॉ. जूही समर्पिता, नीलिमा पाण्डेय, अरुणा शास्त्री, रीना सिन्हा, उमा पाण्डेय, ममता कर्ण मनस्वी, सुष्मिता मिश्रा, प्रतिभा प्रसाद ‘कुमकुम’, पद्मा प्रसाद ‘विन्देश्वरी’, रेनु राय, विजयालक्ष्मी वेदुला, मनीषा सहाय, विद्या तिवारी समेत नगर की कई प्रमुख साहित्यकारों एवं सांस्कृतिक हस्तियों ने सहभागिता की।
