मोबाइल नंबर डालकर पता करें – आपके नाम पर चल रहे कितने सिम कार्ड! सरकार का ‘संचार साथी’ पोर्टल करेगा आपकी मदद
1 min read
न्यूज़टेल डेस्क:अब यह जानना बहुत आसान हो गया है कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं। कई बार लोगों को यह जानकारी नहीं होती कि उनके नाम से कितने मोबाइल नंबर उपयोग में हैं, और इसका गलत फायदा उठाया जा सकता है। यदि कोई नंबर गलत गतिविधियों में इस्तेमाल होता है, तो परेशानी आपको उठानी पड़ सकती है।

इस समस्या का समाधान लेकर आया है भारत सरकार का ‘Sanchar Saathi’ पोर्टल। इस पोर्टल की मदद से आप सिर्फ अपना मोबाइल नंबर डालकर यह जान सकते हैं कि आपके नाम पर कितने सिम कार्ड एक्टिव हैं। इसके लिए आधार नंबर की ज़रूरत नहीं है। बस OTP के माध्यम से लॉगिन करना होगा, और सारी जानकारी स्क्रीन पर दिख जाएगी।

अगर किसी अनजान या बेवजह एक्टिव नंबर को आप यूज़ नहीं कर रहे हैं, तो उसी पोर्टल से उसे रिपोर्ट भी किया जा सकता है। साथ ही, चोरी या गुम हुए मोबाइल को भी ब्लॉक किया जा सकता है। ‘Sanchar Saathi’ पोर्टल पर जाकर जानिए अपने मोबाइल नंबर से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी और सुरक्षित बनाइए अपनी डिजिटल पहचान।