Google Gemini का नया कमाल: अब फोटो से 8 सेकंड का वीडियो बनाएगा AI, Ultra और Pro यूज़र्स को मिलेगा फायदा
1 min read
न्यूज़टेल डेस्क :गूगल ने अपने पेड Gemini AI असिस्टेंट यूज़र्स के लिए एक क्रांतिकारी फीचर लॉन्च किया है। अब यूज़र किसी भी फोटो को एक छोटे वीडियो क्लिप में बदल सकते हैं। इस फीचर की मदद से सिर्फ एक फोटो अपलोड कर और कुछ शब्दों में उसका डिस्क्रिप्शन देने पर Gemini AI खुद 8 सेकंड का वीडियो तैयार करेगा, जिसमें साउंड भी होगा।

यह वीडियो 720p रेजोल्यूशन और 16:9 फॉर्मेट में MP4 फाइल के रूप में बनेगा। यह तकनीक गूगल के लेटेस्ट वीडियो जनरेशन मॉडल “Veo 3” पर आधारित है, जो फिलहाल Gemini के वेब वर्जन पर Ultra और Pro सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है। जल्द ही यह फीचर मोबाइल ऐप पर भी रोल आउट किया जाएगा।

गूगल ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस फीचर के जरिए सार्वजनिक चेहरों या हिंसा से जुड़ी वीडियो नहीं बनाई जा सकती। हालांकि, गूगल ने माना है कि कुछ मामलों में व्यक्ति का चेहरा असली फोटो से थोड़ा अलग दिख सकता है। यह फीचर फिलहाल नेचर, ड्रॉइंग और डेली ऑब्जेक्ट्स की एनिमेशन में ज्यादा असरदार है।