बिहार चुनाव 2025 से पहले सीट बंटवारे पर घमासान: RJD ने कांग्रेस से 25 सीटों के त्याग की रखी मांग
1 min read
बिहार:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर गहमागहमी तेज हो गई है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने गठबंधन की मजबूती के लिए कांग्रेस से 25 सीटों के त्याग की मांग की है। RJD का मानना है कि केवल यादव और मुस्लिम वोटबैंक पर निर्भरता अब काफी नहीं है, इसलिए सामाजिक समीकरण को संतुलित करने के लिए नए दलों को भी जगह देना जरूरी है।

2020 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 70 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन केवल 17 सीटें ही जीत पाई थी। इस बार RJD चाहती है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM), विकासशील इंसान पार्टी (VIP) और सीपीआई-एमएल जैसे दलों को गठबंधन में अधिक प्रतिनिधित्व दिया जाए। खासकर मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी 10 सीटें मांग रही है, जबकि CPI-ML ने 30 सीटों की मांग की है, क्योंकि उसका पिछला स्ट्राइक रेट सबसे बेहतर रहा।

RJD का तर्क है कि कांग्रेस से अब अपेक्षित सामाजिक समर्थन नहीं मिल रहा है, खासकर अपर कास्ट और ओबीसी-ईबीसी वर्गों से। इसलिए पार्टी चाहती है कि सीटों का बंटवारा सामाजिक संतुलन और पिछले प्रदर्शन के आधार पर हो। कांग्रेस को 45-50 सीटों तक सीमित करने की कोशिश हो रही है, ताकि बाकी दलों को भी मजबूत स्थिति में लाया जा सके और महागठबंधन सत्ता के करीब पहुंच सके।