‘पटक पटककर मारेंगे’ बयान पर सियासी घमासान, संजय राउत का फडणवीस और शिंदे पर तीखा हमला
1 min read
“न्यूज़टेल डेस्क”:महाराष्ट्र में हिंदी भाषा को लेकर चल रहे विवाद के बीच भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के ‘पटक पटककर मारेंगे’ बयान से सियासत गरमा गई है। उन्होंने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) प्रमुख राज ठाकरे को धमकी देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो बिहार आकर दिखाएं, हम उन्हें पटक पटककर मारेंगे। इस बयान के बाद शिवसेना (UBT) के नेता संजय राउत ने पलटवार करते हुए कहा कि दुबे कौन है, पहले यह बताओ? उन्होंने महाराष्ट्र के सभी हिंदी भाषी नेताओं से अपील की कि ऐसे बयानों की कड़ी निंदा करें।

संजय राउत ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि एक भाजपा सांसद मराठी लोगों के खिलाफ बयान देता है, लेकिन महाराष्ट्र सरकार मौन है। राउत ने कहा कि फडणवीस को छत्रपति शिवाजी महाराज और बालासाहेब ठाकरे का नाम लेने का कोई हक नहीं है। वहीं शिंदे को उन्होंने ‘नकली शिवसेना नेता’ करार देते हुए इस्तीफा देने की बात कही।

राउत ने प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से अपील की कि वे महाराष्ट्र में चल रहे इस भाषा विवाद को गंभीरता से लें। उन्होंने दावा किया कि राज्य में हिंदी बोलने वालों पर कभी हमला नहीं हुआ है और अगर कुछ घटनाएं हुई भी हैं तो उन्हें गलत तरीके से पेश किया गया है। राउत ने फडणवीस, शिंदे और अजित पवार को दुबे के बयान पर कड़ी कार्रवाई करने की जिम्मेदारी दी