अहमदाबाद विमान हादसे की जांच में आई तेजी, AAIB ने सौंप दी प्रारंभिक रिपोर्ट, हादसे में 270 की हुई थी मौत
1 min read
“न्यूज़टेल डेस्क:12 जून 2025 को अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे की जांच तेज़ हो गई है। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) ने इस भीषण हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सौंप दी है। रिपोर्ट में शुरुआती निष्कर्षों के आधार पर हादसे के संभावित कारणों की जानकारी दी गई है। जांच टीम ने इस कार्य के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों के तहत एक बहु-विषयक टीम गठित की थी।

AAIB की टीम ने हादसे के बाद ब्लैक बॉक्स, कॉकपिट वॉयस रिकॉर्डर (CVR) और फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर (FDR) बरामद कर लिए थे। CVR को 13 जून को एक इमारत की छत से जबकि FDR को 16 जून को मलबे से सुरक्षित निकाला गया। इन उपकरणों की सहायता से जांच में तेजी लाई गई और इनके संचालन व विश्लेषण के लिए तय मानकों का पालन किया गया। अब जांच एजेंसी ने इन प्रारंभिक निष्कर्षों को मंत्रालय के साथ साझा कर दिया है।

हादसे में कुल 270 लोगों की मौत हुई थी, जिसमें विमान में सवार 241 यात्रियों व चालक दल के सदस्य और जमीन पर मौजूद 29 लोग शामिल थे। केवल एक व्यक्ति इस हादसे में जीवित बच पाया था। 215 मृतकों की पहचान डीएनए मिलान के माध्यम से की गई है, जिनमें 149 भारतीय, 32 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल हैं। कुल 198 शव अब तक परिजनों को सौंपे जा चुके हैं।