PM Kisan Yojana: 20वीं किस्त जल्द होगी जारी, PM मोदी 18 जुलाई को मोतिहारी से कर सकते हैं शुभारंभ
1 min read
न्यूस्टेल डेस्क:प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त को लेकर किसानों का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। अब तक 19 किस्तें जारी हो चुकी हैं और हर बार की तरह इस बार भी पात्र किसानों के खाते में 2 हजार रुपये की धनराशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से भेजी जाएगी। योजना के अनुसार, साल में कुल 6000 रुपये तीन किस्तों में दिए जाते हैं।

पिछली किस्त फरवरी 2025 में जारी की गई थी, लिहाजा 20वीं किस्त जून में आनी चाहिए थी, लेकिन तकनीकी कारणों से इसमें देरी हुई। अब सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 18 जुलाई 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, और इस दौरान वे पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त भी जारी कर सकते हैं। हालांकि, आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है।

इस कार्यक्रम में बिहार के किसानों के लिए कई और घोषणाएं होने की संभावना है। केंद्र सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना करोड़ों किसानों के लिए राहत का जरिया बनी हुई है। किसानों से अनुरोध है कि वे पीएम किसान पोर्टल पर जाकर अपने आवेदन की स्थिति और बैंक विवरण को अपडेट कर लें ताकि किस्त का लाभ समय पर मिल सके।