जमशेदपुर में डूरंड कप ट्रॉफी का भव्य अनावरण, राज्यपाल संतोष गंगवार और मंत्री रामदास सोरेन रहे शामिल
1 min read
जमशेदपुर:134वें डूरंड कप 2025 के उपलक्ष्य में जमशेदपुर के XLRI सभागार में ट्रॉफी का भव्य अनावरण समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में झारखंड के राज्यपाल श्री संतोष गंगवार मुख्य अतिथि और स्कूली शिक्षा मंत्री श्री रामदास सोरेन विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। भारतीय सेना द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में जिला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, खेल निदेशक शेखर जमुआर, सेना एवं टाटा स्टील के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि डूरंड कप का आयोजन राज्य के लिए गर्व का क्षण है। यह टूर्नामेंट न सिर्फ खेल संस्कृति को मजबूती देता है, बल्कि युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और राष्ट्रभक्ति जैसे मूल्यों को भी प्रोत्साहित करता है। उन्होंने कहा कि राज्य के युवा ऐसे आयोजनों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने प्रदर्शन से देश का नाम रोशन कर सकते हैं।

वहीं मंत्री रामदास सोरेन ने राज्य सरकार की नई खेल नीति की जानकारी दी और कहा कि सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है।कार्यक्रम में छऊ, संथाली और भांगड़ा नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियों से सांस्कृतिक माहौल बना। ट्रॉफी टूर 7 और 8 जुलाई को शहर के विभिन्न हिस्सों में किया जाएगा। इस वर्ष डूरंड कप के मुकाबले 24 जुलाई से 11 अगस्त तक JRD टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जाएंगे, जिनमें जमशेदपुर FC, इंडियन आर्मी FT, त्रिभुवन आर्मी FC (नेपाल) और 1 लद्दाख FC जैसी टीमें भाग लेंगी। जमशेदपुर को दूसरी बार डूरंड कप की मेज़बानी मिलना पूरे झारखंड के लिए सम्मान की बात है।