पाकिस्तान की ISI के लिए जासूसी करने वाली ज्योति को मिला था केरल सरकार का न्योता, विपक्ष ने उठाए सवाल
1 min read
न्यूज़टेल डेस्क:जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुई ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को केरल की वामपंथी सरकार की ओर से राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विशेष निमंत्रण दिया गया था। आरटीआई के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार ने 41 प्रभावशाली लोगों को टूरिज्म प्रमोशन के लिए चुना था, जिनमें से एक नाम ज्योति का भी था।

इन सभी मेहमानों के यात्रा, आवास और भोजन का खर्च राज्य सरकार ने वहन किया था।इस खुलासे के बाद विपक्ष ने केरल सरकार पर तीखा हमला बोला है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ने सरकार से पूछा कि क्या किसी भी अतिथि की पृष्ठभूमि की ठीक से जांच नहीं की गई थी? भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने सवाल उठाया कि क्या वामपंथी सरकार ने एक पाकिस्तानी जासूस को ‘रेड कार्पेट वेलकम’ दिया? उन्होंने मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के दामाद और पर्यटन मंत्री मोहम्मद रियास को बर्खास्त करने की मांग की है।

पर्यटन मंत्री रियास ने सफाई दी कि यह एक प्रभावशाली सोशल मीडिया अभियान का हिस्सा था और किसी भी मेहमान को जानबूझकर नहीं बुलाया गया था। ज्योति ने कोच्चि, कन्नूर, कोझीकोड, अलाप्पुझा जैसे कई स्थानों की यात्रा की और वहां शूटिंग की थी। उसकी गिरफ्तारी मई 2025 में जम्मू-कश्मीर के दौरे और आतंकी हमलों के बाद की गई, जिसके बाद जांच में सामने आया कि उसे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी एक एसेट के रूप में तैयार कर रही थी।