November 3, 2025

NEWS TEL

NEWS

IND vs ENG 2nd Test: लीड्स के बाद एजबेस्टन में भी कैच छोड़ने की भूल, भारतीय फील्डिंग ने दिलाया इंग्लिश बल्लेबाजों को जीवनदान

1 min read

न्यूज़टेल डेस्क:भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में चल रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन टीम इंडिया ने फील्डिंग के मोर्चे पर एक बार फिर बड़ी चूक कर दी। लीड्स में 7 कैच छोड़ने के बाद एजबेस्टन में भी शुभमन गिल और ऋषभ पंत ने हैरी ब्रूक और जेमी स्मिथ जैसे खतरनाक बल्लेबाजों को जीवनदान दे दिया। 64 रन पर ब्रूक का स्लिप में गिरा कैच और 53.1 ओवर में स्मिथ का मिस कैच इंग्लैंड की पारी में टर्निंग पॉइंट साबित हुए।

भारतीय गेंदबाजों ने एक समय इंग्लैंड को 85/5 पर समेट दिया था, लेकिन इसके बाद शॉर्ट बॉल रणनीति और खराब फील्डिंग ने टीम की मेहनत पर पानी फेर दिया। हैरी ब्रूक ने जहां 158 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, वहीं जेमी स्मिथ ने भी तेज स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 407 रन तक पहुंचा दिया। प्रसिद्ध कृष्णा और स्पिनर जडेजा-सुंदर ने भी असरहीन प्रदर्शन किया, जिससे इंग्लिश बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका मिला।

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके और टीम को मैच में बनाए रखा। आकाश दीप ने भी 4 विकेट हासिल किए। हालांकि, पहली पारी में 587 रन बनाने के बाद भारत को 180 रनों की बढ़त मिली थी। दूसरी पारी में स्टंप्स तक भारत ने एक विकेट पर 64 रन बना लिए हैं। केएल राहुल और करुण नायर क्रीज पर टिके हुए हैं और भारत की जीत की उम्मीदें अभी भी बरकरार हैं, लेकिन फील्डिंग में सुधार करना अब ज़रूरी हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.