जमशेदपुर में सेफ्टी फास्ट एड व डिजास्टर मैनेजमेंट ट्रेनिंग संपन्न, छात्रों ने कहा – जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी।
1 min read

न्यूज टेल डेस्क: जमशेदपुर के साकची स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ सेफ्टी प्रोफेशनल्स में आयोजित आठ दिवसीय “फास्ट एड एवं डिजास्टर मैनेजमेंट एमरजेंसी प्रिपेयरेडनेस ट्रेनिंग” कार्यक्रम का सफल समापन हुआ। यह प्रशिक्षण टीम पीएसएफ के तत्वावधान में हर महीने आयोजित होने वाले तीन माह के सेफ्टी कोर्स का अहम हिस्सा है। देश के विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने इसे अत्यंत उपयोगी और प्रभावशाली बताया। सभी ने एक स्वर में प्रशिक्षण की गुणवत्ता की सराहना की और प्रशिक्षक अरिजीत सरकार की पढ़ाने की शैली को “जीवन का यादगार अनुभव” बताया।

प्रशिक्षण में सिखाई गई प्राथमिक चिकित्सा से लेकर रेस्क्यू तकनीक तक की व्यापक जानकारी।
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को मानव शरीर की संरचना, जलना-झुलसना, हड्डी टूटना, जहर, बनावटी सांस (सीपीआर), डूबते व्यक्ति की सहायता, सांप और कुत्ते के काटने पर प्राथमिक उपचार, सदमा प्रबंधन, फास्ट एड फायर सेफ्टी, स्ट्रेचर ड्रिल, एंबुलेंस लोडिंग, फर्स्ट एडर की जिम्मेदारियां, बैंडेजिंग, नॉट्स और हिचेस, गोल्डन आवर में जीवन रक्षा, रेस्क्यू तकनीक, रक्त संरचना, रक्तदान जागरूकता जैसे विषयों की सैद्धांतिक और प्रायोगिक जानकारी दी गई।

नेताजी सुभाष मैदान में हुआ लाइव डेमो, CPR और रेस्क्यू तकनीक से अवगत हुए प्रतिभागी।
प्रशिक्षण के अंतिम दिन नेताजी सुभाष मैदान, साकची में लाइव डेमो प्रेजेंटेशन आयोजित किया गया, जिसमें CPR के जरिए घायल को “गोल्डन आवर” के भीतर कैसे पुनर्जीवन देकर अस्पताल तक सुरक्षित पहुंचाया जा सकता है, इसका प्रदर्शन किया गया। साथ ही स्ट्रेचर ड्रिल और एम्बुलेंस लोडिंग की विधियों को भी दिखाया गया, जिससे प्रतिभागियों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए व्यवहारिक अनुभव प्राप्त हो सका।
