धर्मेन्द्र सोनकर बने झारखंड प्रदेश अध्यक्ष, जमशेदपुर में हुआ भव्य स्वागत समारोह।
1 min read

न्यूज टेल डेस्क: अखिल भारतीय खटिक समाज, नई दिल्ली द्वारा धर्मेन्द्र सोनकर को झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर जमशेदपुर खटीक समाज की ओर से भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि धर्मेन्द्र सोनकर पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और कोल्हान ओबीसी कांग्रेस प्रभारी भी हैं। इस अवसर पर शास्त्रीनगर, कदमा स्थित उनके आवासीय कार्यालय में समाज की पहली बैठक आयोजित की गई, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया।

सामाजिक एकता और भागीदारी पर हुआ विचार-विमर्श
बैठक में सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक परिदृश्य में खटिक समाज की भूमिका पर विस्तृत चर्चा हुई। धर्मेन्द्र सोनकर ने कहा कि समाज को सशक्त बनाने के लिए शिक्षा और आर्थिक मजबूती आवश्यक है, और इसके लिए राजनीतिक भागीदारी भी सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यदि कोई समाज संगठित नहीं होता, शिक्षा का महत्व नहीं समझता और अपने अधिकारों के लिए संघर्ष नहीं करता, तो उसकी प्रगति अवरुद्ध हो जाती है।

बैठक में दिखी समाज की एकजुटता, दर्जनों गणमान्य हुए शामिल।
बैठक में समाज के प्रमुख सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य रूप से राधेश्याम सोनकर, रामखेलावन सोनकर, दिलीप सोनकर, राजन सोनकर, बृजेश सोनकर (महानगर अध्यक्ष), प्रकाश सोनकर (ग्रामीण अध्यक्ष), राजेश सोनकर (राष्ट्रीय महासचिव), भोला सोनकर (संरक्षक) सहित पप्पू, बबलू, आनंद, मन्नू, सुनील, दीपक, सागर, संदीप, विजय, हरेंद्र, ओमप्रकाश, पंचम, और सुमित सोनकर जैसे कई गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए। सभी ने धर्मेन्द्र सोनकर को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर शुभकामनाएं दीं और समाज के विकास हेतु उनके साथ मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।