जमशेदपुर के साकची में डिजिटल मीडिया पर कार्यशाला का आयोजन, युवाओं को मिला करियर का नया दृष्टिकोण
1 min read
जमशेदपुर:जमशेदपुर के साकची स्थित ई डिजिटल इंडिया की ओर से रविवार को एक विशेष जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य शहरवासियों, खासकर छात्रों और युवाओं को डिजिटल मीडिया के महत्व, वर्तमान प्रभाव और भविष्य की संभावनाओं से अवगत कराना था। डिजिटल युग में मीडिया के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए इस तरह की पहल को लोगों ने सराहा।

कार्यशाला में डिजिटल मीडिया के वर्तमान स्वरूप, उसके माध्यम से हो रहे सामाजिक बदलाव और तकनीकी विकास के साथ-साथ इसके भविष्य को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। वक्ताओं ने बताया कि कैसे डिजिटल मीडिया पारंपरिक मीडिया से अलग होकर आज लोगों की आवाज बन चुका है। साथ ही युवाओं के लिए इसमें रोजगार के कई अवसर मौजूद हैं।

ई डिजिटल इंडिया के संचालक रामकृष्ण ठाकुर ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में डिजिटल मीडिया सिर्फ जानकारी साझा करने का जरिया नहीं, बल्कि यह शिक्षा, रोजगार और सामाजिक जागरूकता का सशक्त माध्यम बन चुका है। उन्होंने युवाओं को सलाह दी कि वे डिजिटल कौशल को विकसित करें और इस क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत करें।

इस कार्यशाला में शहर के विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों से आए छात्रों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होंने डिजिटल मीडिया से जुड़े सवाल पूछे और विभिन्न क्षेत्रों में इसके उपयोग को लेकर रुचि दिखाई। आयोजकों ने छात्रों की भागीदारी को देखकर खुशी जाहिर की और बताया कि भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश ठाकुर, डीपीएस के प्रिंसिपल सतेंद्र मिश्रा, मीट जी के निदेशक कृष्ण रंजन, मुकेश कुमार, तुषार सेठ, जीशान और विवेक झा शामिल हुए। सभी अतिथियों ने डिजिटल मीडिया की सकारात्मक भूमिका पर अपने विचार साझा किए और युवाओं को प्रेरित किया कि वे डिजिटल युग की चुनौतियों और अवसरों को पहचानें और खुद को उसके लिए तैयार करें।