UNSC की अध्यक्षता पाकिस्तान को मिली, भारत पर पड़ सकता है सीमित असर; कश्मीर मुद्दे को उठाने की आशंका
1 min read
1. पाकिस्तान कैसे बना अध्यक्ष:
:संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में पाकिस्तान को जुलाई 2025 के लिए अध्यक्षता मिल गई है। यह नियुक्ति किसी चुनाव का परिणाम नहीं है, बल्कि यूएनएससी की मासिक रोटेशन प्रक्रिया का हिस्सा है। पाकिस्तान जनवरी में 193 में से 182 वोट पाकर अस्थायी सदस्य बना था और अब रोटेशन के अनुसार उसे जुलाई के महीने के लिए अध्यक्ष पद मिला है।

2. एजेंडा और कार्यक्रम:
पाकिस्तान की अध्यक्षता में यूएनएससी के तहत 22 जुलाई को “विवादों के शांतिपूर्ण समाधान” पर बहस, 23 जुलाई को फिलिस्तीन मुद्दे पर खुली चर्चा, और 24 जुलाई को OIC (इस्लामिक सहयोग संगठन) और यूएन के बीच सहयोग पर कार्यक्रम आयोजित होंगे। पाकिस्तान इन आयोजनों के जरिए न सिर्फ अंतरराष्ट्रीय छवि सुधारने की कोशिश करेगा, बल्कि अपनी विदेश नीति को भी सक्रिय रूप से प्रस्तुत करेगा।

3. भारत पर प्रभाव:
यूएनएससी अध्यक्ष बनते ही पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर का मुद्दा अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने की कोशिश कर सकता है। हालांकि भारत के मजबूत वैश्विक संबंधों और यूएन में कश्मीर को “द्विपक्षीय मसला” मानने की नीति के चलते पाकिस्तान को इसमें अधिक समर्थन मिलने की संभावना नहीं है। भारत पर इस अध्यक्षता का सीधा प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन कूटनीतिक रूप से सतर्क रहना ज़रूरी होगा।