हेडलाइन:’राष्ट्रीय भाव जागरण में साहित्यकारों की भूमिका’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित, साहित्यकारों ने रखे सारगर्भित विचार

जमशेदपुर:जमशेदपुर के तुलसी भवन संस्थान में शनिवार, 28 जून को अपराह्न 4 बजे ‘राष्ट्रीय भाव जागरण में साहित्यकारों की भूमिका’ विषय पर एक साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन एवं तुलसी भवन संस्थान द्वारा डेढ़ माह तक चलने वाले ‘तुलसी जयंती समारोह’ की कड़ी में आयोजित हुआ। संगोष्ठी की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष सुभाष चंद्र मुनका ने की, जबकि संचालन साहित्य समिति के सचिव डॉ. अजय कुमार ओझा ने किया।

कार्यक्रम की शुरुआत गोस्वामी तुलसीदास के चित्र पर दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि के साथ हुई, तत्पश्चात डॉ. वीणा पांडेय ‘भारती’ द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। विषय प्रस्तावना संस्थान के मानद महासचिव डॉ. प्रसेनजित तिवारी ने दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में संस्थान के कोषाध्यक्ष विमल कुमार जालान उपस्थित रहे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन दिव्येंदु त्रिपाठी ने किया।

संगोष्ठी में अनेक प्रख्यात साहित्यकारों ने भाग लेकर अपने विचार रखे, जिनमें प्रमुख रूप से विमल कुमार जालान, रीना सिन्हा, सुरेश चंद्र झा, वीणा कुमारी ‘नंदिनी’, कैलाश नाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’, बलविंदर सिंह, माधवी उपाध्याय, ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र, नीलिमा पांडेय, हरभजन सिंह ‘रहबर’, डॉ. यमुना तिवारी ‘व्यथित’ शामिल रहे। साथ ही सुजय कुमार, ममता कर्ण ‘मनस्वी’, डॉ. अनिता निधि, जितेश तिवारी सहित अन्य साहित्यप्रेमियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की।