PM मोदी के लिए ब्राजील में होगा विशेष स्टेट डिनर, नाराज़ हुए चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग, BRICS शिखर सम्मेलन से बनाई दूरी
1 min read
न्यूज़टेल डेस्क:ब्रिक्स शिखर सम्मेलन 2025 का आयोजन ब्राजील के रियो डि जेनेरो में 6 और 7 जुलाई को किया जा रहा है। इस 17वें ब्रिक्स सम्मेलन में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष रूप से शामिल होंगे। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला दा सिल्वा ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में एक खास स्टेट डिनर आयोजित करने की घोषणा की है, जिसे लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल मच गई है।

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस विशेष डिनर से नाराज नजर आ रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसी नाराजगी के चलते उन्होंने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल न होने का फैसला लिया है। जिनपिंग की जगह अब चीन के प्रधानमंत्री ली कियांग सम्मेलन में भाग लेंगे। केवल चीन ही नहीं, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भी इस साल शिखर सम्मेलन में नहीं आ रहे हैं। उन पर इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट के कारण उनकी जगह रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव प्रतिनिधित्व करेंगे।

पीएम मोदी के लिए आयोजित किया जा रहा यह स्टेट डिनर भारत की अंतरराष्ट्रीय कूटनीति में एक खास उपलब्धि माना जा रहा है। इस आयोजन से यह स्पष्ट होता है कि ब्राजील और भारत के संबंधों में गर्मजोशी बढ़ रही है। वहीं चीन और रूस के शीर्ष नेताओं की अनुपस्थिति BRICS के भीतर राजनीतिक संतुलन और तनाव को भी उजागर करती है।