तुलसी जयंती समारोह की भव्य शुरुआत, क्विज प्रतियोगिता से हुआ शुभारंभ।
1 min read

न्यूज टेल डेस्क: जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले तुलसी जयंती समारोह की शुरुआत रविवार, 22 जून को प्रातः 10 बजे से हुई। इस वर्ष समारोह का आरंभ कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं के लिए त्वरित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के आयोजन से किया गया, जिसमें नगर के 21 विद्यालयों से कुल 84 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के मानद महासचिव डॉ. प्रसेनजित तिवारी के स्वागत भाषण व विस्तृत जानकारी से हुई, इसके बाद दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
छात्रों के बीच हुआ ज्ञान का मुकाबला, दो स्कूलों ने साझा रूप से जीता प्रथम स्थान
प्रतियोगिता से पहले विद्यार्थियों की लिखित परीक्षा ली गई, जिसके आधार पर चुने गए छह दलों के बीच पांच राउंड की त्वरित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई गई। इस प्रतियोगिता का संचालन अरुणा भूषण शास्त्री, सूरज सिंह राजपूत और पुनम महानंद ने किया। परिणाम इस प्रकार रहे—प्रथम स्थान पर ए.आई.डब्ल्यू.सी. एकेडमी ऑफ एक्सीलेंस और डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर रहे। द्वितीय स्थान श्रीकृष्ण पब्लिक स्कूल को मिला, जबकि तृतीय स्थान केरला पब्लिक स्कूल, बर्मामाइन्स को मिला। जूस्को स्कूल, साउथ पार्क और भारत सेवाश्रम संघ, प्रणव चिल्ड्रेन वर्ल्ड को प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए।
सम्मान और सहभागिता से सजी रही समापन बेला
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और उपहार प्रदान किए गए। आयोजन को सफल बनाने में डॉ. रागिनी भूषण, नीलिमा पांडेय, डॉ. यमुना तिवारी व्यथित, डॉ. अजय कुमार ओझा, सुरेश चंद्र झा, डॉ. वीणा पांडेय भारती समेत कई साहित्यप्रेमी एवं कार्यकर्ताओं का योगदान रहा। कार्यक्रम में प्रतिभागियों के साथ-साथ उनके अभिभावक व शिक्षकों की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष बना दिया।