January 21, 2026

NEWS TEL

NEWS

दलित,पिछड़ा लोगो के रोजगार के लिए लड़ाई लड़ेगा दुलाल भुईया

1 min read

झारखंड में मजदूरों को उसका हक और अधिकार दिलाने वाली झारखंड मजदूर यूनियन ने टाटा स्टील गेट घेराव करने का किया ऐलान । कहा दलित ,पिछड़ा का नौकरी का अधिकार नही छिनने देंगे अब होगा चरण बंध आंदोलन । 

टाटा स्टील दलित निबंधित कर्मचारी पुत्र संघ ने चरण बंध आंदोलन का विगुल भूकते हुए झारखंड के पूर्ब मंत्री सह jmm पार्टी के नेता दुलाल भुइयां ने एक एक प्रेस वार्ता बुला पिछड़ा,दलित और  रोजगार के लिए जरूरत मंद के रोजगार के लिए जमशेदपुर में आगामी कुछ दिनों में श्रमायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन के बाद टाटा स्टील मुख्य गेट जाम कर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी जहा उसके बाद रांची श्रम मंत्री से भी एक  प्रतिनिधि मंडल मिल समस्या से अवगत कराएगी जिसके आलोक में आज कहा जमशेदपुर में बड़ी बड़ी कंपनियों में बाहरी ठेकेदार आ कर सस्ते मजदूर से काम करा हमारे दलित भाइयों को बेरोजगार बना रहे है जो अब नही होगा और अपने अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी । 

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.