बारिश के बाद पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में जलजमाव, विधायक सरयू राय ने जताई नाराज़गी।


न्यूज टेल डेस्क: लगातार बारिश के बाद जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बुधवार को क्षेत्रीय विधायक सरयू राय ने सोनारी, मानगो, नित्यानंद कॉलोनी और कालिका नगर समेत अन्य प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया।

उन्होंने पाया कि सोनारी के जहिरा बस्ती में 150 से अधिक घर जलमग्न हो चुके हैं। सरयू राय ने आरोप लगाया कि जुस्को द्वारा नाले की सफाई नहीं किए जाने से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। उन्होंने तत्काल नाले की सफाई का निर्देश जुस्को अधिकारियों को दिया।

बैकवॉटर से बढ़ी परेशानी, नाला जाम से लौट रहा पानी, विधायक ने दी चेतावनी।
विधायक सरयू राय ने बताया कि मानगो, नित्यानंद कॉलोनी और कालिका नगर में नाले में बैकवॉटर की वजह से पानी बस्तियों की ओर लौट रहा है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त को आवश्यक जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। श्री राय ने कहा कि हर साल बरसात में यही स्थिति बनती है, बावजूद इसके स्थायी समाधान की दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही। चुनाव के बाद नगर निगम को प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया था, लेकिन प्रक्रिया लंबित पड़ी है।

“सरकारी सिस्टम लकवाग्रस्त, फैसलों पर अमल नहीं”, बोले सरयू राय।
सरयू राय ने सिस्टम की निष्क्रियता पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार का पूरा प्रशासनिक तंत्र लकवाग्रस्त हो गया है। मंत्रालय से लेकर ज़िला स्तर तक कोई भी योजना आगे नहीं बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि नित्यानंद कॉलोनी में जल निकासी की योजना को पांच महीने पहले प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजा गया था, लेकिन अब तक स्वीकृति नहीं मिली। 15वें वित्त आयोग की योजनाएं और मानगो पेयजल परियोजना भी लंबे समय से फाइलों में अटकी हैं। राय ने कहा कि जब तक मंत्रालय स्तर पर त्वरित कार्रवाई नहीं होती, आम जनता को इसके दुष्परिणाम भुगतने होंगे और सरकार के प्रति आक्रोश बढ़ता रहेगा।