धर्मेंद्र सोनकर के प्रयास लाए रंग, टाटा स्टील ने ठेका मजदूर के परिवार को दिया 10 लाख का मुआवजा।


न्यूज टेल डेस्क: जमशेदपुर स्थित टाटा स्टील वर्क्स के कोल वैगन सेक्शन में 16 जून को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें बिहार के सासाराम निवासी 34 वर्षीय पॉइंट्समैन सुनील कुमार सिंह की ट्रेन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। मृतक टी एंड एम सर्विसेज कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई के माध्यम से टाटा स्टील के वेंडर मेसर्स राइट्स लिमिटेड में कार्यरत थे। प्रारंभिक बातचीत में टाटा स्टील प्रबंधन केवल मासिक पेंशन देने पर अड़ा था और अतिरिक्त मुआवजे को लेकर कोई ठोस निर्णय नहीं ले पा रहा था।

मृतक के परिवार द्वारा कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र सोनकर से संपर्क किए जाने के बाद प्रबंधन के साथ एक नई दिशा में बातचीत शुरू हुई। धर्मेंद्र सोनकर ने स्पष्ट किया कि चूंकि यह दुर्घटना टाटा स्टील के परिसर में कार्यस्थल पर हुई है, अतः मानवीय दृष्टिकोण से प्रबंधन को आगे आकर पीड़ित परिवार की सहायता करनी चाहिए। जब तक उचित मुआवजे पर सहमति नहीं बनती, तब तक परिवार द्वारा शव को क्लेम नहीं किया जाएगा, यह बात भी प्रबंधन के सामने रखी गई।

आखिरकार धर्मेंद्र सोनकर के दबाव और पहल के चलते टाटा स्टील प्रबंधन ने मृतक के परिवार को लगभग 10 लाख रुपये की तत्काल सहायता देने पर सहमति जताई, जिसमें 7 लाख रुपये नकद और 2.5 लाख रुपये का इंश्योरेंस शामिल है। इसके अलावा परिवार को हर महीने लगभग ₹35,000 की पेंशन मिलेगी जो अगले 26 वर्षों में कुल सवा करोड़ रुपये तक पहुंचेगी। मृतक परिवार ने इस सहानुभूतिपूर्ण सहायता और धर्मेंद्र सोनकर के निस्वार्थ प्रयासों के प्रति आभार जताया है।