September 16, 2025

NEWS TEL

NEWS

भारी बारिश का अलर्ट: पूर्वी सिंहभूम जिले में 18-19 जून तक भारी से अति भारी वर्षा की संभावना।

न्यूज टेल डेस्क: पूर्वी सिंहभूम जिले में 18 जून सुबह 8:30 बजे से 19 जून सुबह 8:30 बजे तक भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विज्ञान विभाग, रांची से प्राप्त पूर्वानुमान के अनुसार इस दौरान जिले के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है और कहा है कि जलस्तर में अचानक बढ़ोतरी संभव है।

उपायुक्त की अपील: निचले इलाकों और तटीय क्षेत्रों के लोग सुरक्षित स्थानों पर जाएं
जिला उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने स्वर्णरेखा और खरकई नदी के तटीय एवं निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे भारी बारिश के दौरान सुरक्षित ऊंचे स्थानों पर शरण लें। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। सभी नगर निकाय, बीडीओ और सीओ को अलर्ट मोड में रहते हुए आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।

जरूरी सावधानियां और प्रशासन की तैयारी
प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे नदियों के किनारे न जाएं और अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने से बचें। किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय नगर निकाय, प्रखंड प्रशासन या नजदीकी थाना से तुरंत संपर्क करें। राहत एवं बचाव दल पूरी तरह अलर्ट मोड में हैं और किसी भी संभावित आपदा से निपटने के लिए तैयार हैं। सभी नागरिकों से सहयोग की अपील की गई है ताकि जानमाल की हानि को रोका जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.