जिला अग्रवाल सम्मेलन ने किया ‘समाज के नगिने’ छात्रों का सम्मान।

न्यूज टेल डेस्क: जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन द्वारा ‘समाज के नगिने’ नामक सम्मान समारोह का आयोजन साकची स्थित रामगढ़िया समाज सभागार में किया गया। इस समारोह में मारवाड़ी समाज के उन 130 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होंने विभिन्न परीक्षाओं में 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त कर समाज का गौरव बढ़ाया। सम्मेलन की यह पहल हर वर्ष छात्रों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की जाती है।

सम्मेलन का उद्देश्य – शिक्षा में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना।
सम्मेलन के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि यह एक छोटा प्रयास है ताकि छात्र और अधिक मेहनत करें और समाज का नाम रौशन करें। उन्होंने कहा कि इस वर्ष अब तक के सर्वाधिक छात्रों को सम्मानित किया गया है। सम्मेलन की ओर से यह भी आश्वासन दिया गया कि यदि किसी छात्र को उच्च शिक्षा में आर्थिक या अन्य किसी भी प्रकार की कठिनाई आती है तो संगठन हर संभव मदद करेगा।

छात्रों से अपील – शिक्षा के बाद लौटें अपने शहर
सम्मेलन के दौरान यह भी अपील की गई कि छात्र उच्च शिक्षा के बाद अपने शहर लौटकर यहीं नौकरी या व्यवसाय करें। अध्यक्ष ने कहा कि जमशेदपुर में भी बेहतर अवसर मौजूद हैं और यहां रहकर न सिर्फ स्वयं को, बल्कि दूसरों को भी आगे बढ़ाने का अवसर मिल सकता है। समाज के प्रति जिम्मेदारी निभाते हुए स्थानीय स्तर पर योगदान देना महत्वपूर्ण है।