1 जुलाई से तत्काल टिकट के लिए जरूरी होगा IRCTC अकाउंट से आधार लिंक, जानें प्रक्रिया
1 min read
                न्यूज़टेल डेस्क:भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बड़ा बदलाव करते हुए 1 जुलाई 2025 से IRCTC अकाउंट के साथ आधार लिंकिंग और ऑथेंटिकेशन को अनिवार्य कर दिया है। इस नए नियम का उद्देश्य टिकट बुकिंग प्रक्रिया को पारदर्शी बनाना और दलालों व बॉट्स की भूमिका को खत्म करना है। अगर आपने अभी तक अपने IRCTC खाते से आधार नहीं जोड़ा है तो जल्द यह प्रक्रिया पूरी कर लें, वरना तत्काल टिकट बुक करना मुश्किल हो सकता है।

आधार को IRCTC अकाउंट से जोड़ना काफी आसान है। यूजर को सबसे पहले IRCTC वेबसाइट या ऐप पर लॉगइन करना होगा, फिर ‘My Account’ सेक्शन में जाकर ‘Authenticate User’ या ‘KYC’ ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। वहां आधार नंबर डालकर OTP के ज़रिए आधार को सफलतापूर्वक लिंक किया जा सकता है। यदि नाम या जन्मतिथि में अंतर पाया जाता है तो लिंकिंग असफल हो सकती है।

नए नियम के मुताबिक अब एक महीने में 24 टिकट तक बुक किए जा सकेंगे, जबकि पहले यह सीमा बिना आधार लिंकिंग के सिर्फ 12 थी। साथ ही 15 जुलाई से टिकट बुकिंग के समय OTP वेरिफिकेशन भी अनिवार्य होगा, जो आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर आएगा। यह नियम ऑनलाइन, PRS काउंटर और एजेंट बुकिंग—सभी के लिए लागू होगा। रेलवे का कहना है कि इससे आम यात्रियों को टिकट मिलना आसान होगा और दलालों पर लगाम लगेगी।