अहमदाबाद विमान हादसा: एयर इंडिया के बोइंग 787 क्रैश में 241 मौतें, अमेरिका भी करेगा जांच में सहयोग
1 min read
न्यूज़टेल डेस्क:अहमदाबाद में एयर इंडिया के बोइंग 787 विमान के दर्दनाक हादसे में 241 लोगों की जान चली गई, जबकि एक व्यक्ति चमत्कारिक रूप से जीवित बच गया। हादसे के तुरंत बाद जांच शुरू की गई और अमेरिकी राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) ने भारत को सहयोग देने की घोषणा करते हुए एक विशेषज्ञ दल भेजने का निर्णय लिया है। यह दल भारत के विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) के साथ मिलकर हादसे के कारणों की गहराई से जांच करेगा।

हादसे के प्रमुख कारणों पर नजर डालें तो विशेषज्ञों ने इंजन फेल्योर, बर्ड हिटिंग, तकनीकी खराबी और विमान के स्टॉल होने की आशंका जताई है। हालांकि अहमदाबाद केस में इंजन फेल की संभावना न के बराबर मानी गई है। शुरुआती रिपोर्ट में बताया गया कि पायलट ने आखिरी समय में ATC से संपर्क कर बताया था कि थ्रस्ट नहीं मिल रहा था। इसके अलावा बर्ड हिटिंग और टेक्निकल फॉल्ट जैसे कारणों पर भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है।

इस भयानक हादसे के बाद विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है, जिससे दुर्घटना के सही कारणों का जल्द ही खुलासा होने की उम्मीद है। हादसे के समय विमान में 1 लाख 26 हजार लीटर ईंधन था, जिससे टकराते ही विमान आग के गोले में तब्दील हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटनास्थल का दौरा किया और राहत व बचाव कार्यों की समीक्षा की। हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है और विमानन सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।