September 16, 2025

NEWS TEL

NEWS

भारत में Starlink को मिली मंजूरी: Airtel और Jio से साझेदारी के बाद अब दूर-दराज इलाकों में भी मिलेगी हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा

1 min read

न्यूज़टेल डेस्क :एलन मस्क की कंपनी Starlink को भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। लंबे समय से अटके लाइसेंस को अब भारत सरकार ने मंजूरी दे दी है, जिससे देश के दूर-दराज इलाकों में भी तेज इंटरनेट सेवा पहुंचाई जा सकेगी। Starlink की यह सेवा Low Earth Orbit (LEO) में मौजूद हजारों सैटेलाइट्स के जरिए प्रदान की जाती है, जिससे बिना टावर के भी इंटरनेट उपलब्ध होता है।

Starlink ने भारत में अपनी सेवाएं शुरू करने के लिए Airtel और Jio से साझेदारी की है। मार्च 2025 में Airtel ने Starlink के साथ डील की थी, जिससे इसकी सेवाएं Airtel के नेटवर्क के जरिए देशभर में पहुंचाई जाएंगी। वहीं, Reliance Jio भी Starlink के उपकरणों को अपने रिटेल स्टोर्स में बेचने की योजना बना रहा है, जिससे कंपनी को एक मजबूत वितरण नेटवर्क मिलेगा।

Starlink की एंट्री से भारत के उन क्षेत्रों में इंटरनेट पहुंच सकेगा जहां अब तक नेटवर्क की सुविधा सीमित या नगण्य थी। वहीं, Amazon की Kuiper परियोजना अब भी सरकारी अनुमति का इंतजार कर रही है। ऐसे में Starlink को सैटेलाइट इंटरनेट बाजार में शुरुआती बढ़त मिलने की संभावना है। यह तकनीकी प्रगति भारत के डिजिटल विकास को एक नई दिशा देने वाली साबित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.