बीएससी एग्रीकल्चर के विद्यार्थियों को मिला समर इंटर्नशिप का मौका।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: सोना देवी विश्वविद्यालय, घाटशिला के बीएससी एग्रीकल्चर सेमेस्टर एक और दो के पांच छात्र-छात्राएं इस वर्ष समर इंटर्नशिप के तहत बैंकिंग क्षेत्र में अनुभव प्राप्त कर रहे हैं। इन सभी विद्यार्थियों को झारखंड राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड, घाटशिला शाखा में इंटर्नशिप का अवसर मिला है।

बैंकिंग प्रणाली की मिल रही है गहन जानकारी।
शाखा प्रबंधक सुदेशना मुंडा ने बताया कि इंटर्नशिप के दौरान इन विद्यार्थियों को बैंकिंग प्रक्रिया की व्यापक जानकारी दी जा रही है। इसमें ग्राहक से संपर्क करना, खाता खोलना, फाइल मेनटेन करना और सरकार की ऋण योजनाओं की जानकारी शामिल है। इसके अलावा इन्हें लैम्पस और पैक्स सिस्टम की कार्यप्रणाली से भी अवगत कराया जाएगा।

सहकारिता के महत्व को भी किया जा रहा है स्पष्ट
इंटर्नशिप के माध्यम से विद्यार्थियों को सहकारिता के मूलभूत सिद्धांत भी समझाए जा रहे हैं। उन्हें बताया जा रहा है कि किस तरह मिलजुल कर सहयोग से आर्थिक विकास को बढ़ावा दिया जा सकता है। विभागाध्यक्ष अर्चना सिंह ने बताया कि यह अनुभव विद्यार्थियों के व्यावहारिक ज्ञान को समृद्ध करेगा और उनके भविष्य के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।
