November 4, 2025

NEWS TEL

NEWS

आधार कार्ड खो गया और नंबर भी नहीं याद? UIDAI की नई सुविधा से मिनटों में करें रिकवरी, जानें स्टेप-बाय-स्टेप प्रक्रिया

1 min read

न्यूज़टेल डेस्क:आज के समय में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है जो हर सरकारी और निजी काम में अनिवार्य हो गया है। लेकिन अगर आपका आधार कार्ड खो जाए और आपको उसका नंबर भी याद न हो, तो चिंता की बात नहीं है। UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने ऐसी सुविधा शुरू की है जिससे आप घर बैठे बिना आधार नंबर के भी अपना आधार कार्ड फिर से प्राप्त कर सकते हैं।

इस प्रक्रिया के लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट https://uidai.gov.in पर जाना होगा। यहां ‘Retrieve Lost or Forgotten EID/UID’ विकल्प पर क्लिक कर अपने नाम, मोबाइल नंबर या ईमेल और कैप्चा भरकर OTP प्राप्त करना होगा। OTP वेरिफाई करने के बाद आपको आपका आधार नंबर SMS या ईमेल पर मिल जाएगा। इसके बाद आप ‘Download Aadhaar’ विकल्प से अपना ई-आधार डाउनलोड कर सकते हैं।

अगर आपको आधार की फिजिकल कॉपी चाहिए तो UIDAI की वेबसाइट पर जाकर ‘Order Aadhaar PVC Card’ विकल्प से केवल ₹50 का भुगतान करके कार्ड घर मंगवाया जा सकता है। अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है या बदल गया है, तो आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र जाना होगा। UIDAI ने ‘Lock/Unlock Aadhaar’ जैसी डिजिटल सुविधाएं भी दी हैं जिससे आपका डेटा सुरक्षित रह सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.