कोविड के सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ उपायुक्त ने की बैठक, बैठक में टेस्टिंग ट्रेसिंग को कैसे बढ़ाया जाए इस पर हुई चर्चा
1 min readराँची : कोविड के सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक रांची के उपायुक्त छवि रंजन की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में कोविड से संबंधित बातों पर चर्चाएं की गई। उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि आज कोविड कोषांग के साथ बैठक में टेस्टिंग ट्रेसिंग को कैसे बढ़ाया जाए इस पर चर्चा की गई , बेड की उपलब्धता पर समीक्षा की गई।

साथ ही हम लोगों का विशेष समीक्षा ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को रोका जाए इसके लिए पिछले दो-तीन दिनों में उन क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों और बीडीओ के साथ बैठक और वर्चुअल मीटिंग रखी गई थी । अब इसके पंचायत स्तर पर 2 टीम बनाई जा रही है एक टीम जहां ज़्यादा लोग पॉजिटिव, सस्पेक्टेड हैं या ज्यादा बीमार पड़ रहे हैं वहां जाकर लोगों का स्कैनिंग करेगी और उसी वक्त दूसरी टीम टेस्ट करेगी। इसके अलावा हम प्रखंड स्तर पर आइसोलेशन वार्ड बढ़ाए जा रहे हैं ट्रेसिंग भी बढ़ाई जा रही।