एनएसयू के तीन छात्रों का डॉ. लाल पैथलैब्स में हुआ चयन, टेरिटरी एग्जीक्यूटिव पद पर मिला ऑफर।
1 min read
नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय (एनएसयू) अपने विद्यार्थियों को रोजगारोन्मुखी शिक्षा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है। हाल ही में विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट इकाई द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में फार्मेसी विभाग के बी.फार्मा सत्र 2021-25 के तीन विद्यार्थियों—निशांत कुमार, पुष्प राज और निखिल सिन्हा—का चयन देश की प्रतिष्ठित मेडिसिन एंड लैब टेस्टिंग कंपनी डॉ. लाल पैथलैब्स में टेरिटरी एग्जीक्यूटिव पद के लिए हुआ है। चयनित छात्रों को औसतन 4.5 लाख रुपये वार्षिक पैकेज पर नियुक्ति प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं और इन्हें बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के क्षेत्रीय कार्यालयों में तैनाती दी जाएगी।

प्लेसमेंट से जुड़ी जानकारी साझा करते हुए विश्वविद्यालय की प्लेसमेंट इकाई के पदाधिकारियों ने बताया कि विभिन्न विभागों के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को कई प्रतिष्ठित कंपनियों से रोजगार प्रस्ताव मिल रहे हैं। विद्यार्थियों का चयन देश की नामचीन कंपनियों में होना विश्वविद्यालय की गुणवत्ता और प्रशिक्षण प्रक्रिया को प्रमाणित करता है। प्लेसमेंट इकाई का लक्ष्य है कि अधिक से अधिक विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन देकर उन्हें बेहतर करियर विकल्प उपलब्ध कराए जाएं।

इस अवसर पर कुलपति प्रो. डॉ. पी.के. पाणि और कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। कुलपति ने कहा कि टेकसेवी और अन्य सेक्टर्स में रोजगार की संभावनाएं निरंतर बढ़ रही हैं, और विश्वविद्यालय इन कंपनियों से जुड़ाव बनाकर विद्यार्थियों को और अधिक अवसर प्रदान करने की दिशा में प्रयासरत है। कुलसचिव नागेंद्र सिंह ने बताया कि शिक्षा के साथ-साथ विश्वविद्यालय फाइनेंस लिटरेसी, मार्केट स्ट्रेटेजी, डिजिटल मार्केटिंग जैसे क्षेत्रों में विद्यार्थियों का कौशल संवर्धन भी कर रहा है ताकि वे उद्योग जगत की चुनौतियों का सफलतापूर्वक सामना कर सकें।
