धनबाद से सूरत के बीच नई स्पेशल ट्रेन को मिली मंज़ूरी, रेलवे जल्द करेगा घोषणा
1 min read
                धनबाद:झारखंड के धनबाद से गुजरात के सूरत (उधना) के बीच नई स्पेशल ट्रेन चलाने की योजना को रेलवे मुख्यालय से हरी झंडी मिल गई है। धनबाद रेल मंडल ने यह प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा था, जो अब स्वीकृत हो चुका है। यह साप्ताहिक ट्रेन जल्द ही घोषित की जाएगी, जिससे इस रूट पर यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी।

दरअसल, 03327/03328 धनबाद-एलटीटी स्पेशल ट्रेन के रद्द हो जाने के बाद उसकी खाली रेक का उपयोग करते हुए धनबाद से उधना के बीच यह नई ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन धनबाद से भुसावल तक एलटीटी वाले पुराने रूट पर चलेगी और फिर जलगांव होते हुए उधना पहुंचेगी। गौरतलब है कि उधना स्टेशन, सूरत का ही टर्मिनल स्टेशन माना जाता है, जिसकी दूरी मात्र 4 किलोमीटर है।

फिलहाल धनबाद होकर सूरत के लिए एकमात्र विकल्प मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस है, जो सप्ताह में सिर्फ एक बार चलती है और इसमें भारी भीड़ होती है। नई ट्रेन शुरू होने से गिरिडीह, बोकारो और संताल परगना के हजारों मजदूरों को सीधी और सुगम यात्रा का लाभ मिलेगा। रेलवे इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर और एसी बोगियां जोड़ने की भी योजना बना रहा है ताकि हर वर्ग के यात्रियों को सुविधा मिल सके।