JDU ने RCP सिंह और प्रशांत किशोर पर बोला हमला, नीतीश के दो पूर्व सहयोगियों को बताया ‘राजनीति के विषैले कीटाणु’

बिहार: बिहार की राजनीति में एक बार फिर से सियासी तकरार देखने को मिली है। जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह और चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर पर तीखा हमला करते हुए उन्हें ‘राजनीति के दो विषैले कीटाणु’ करार दिया। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं का मकसद सिर्फ नीतीश कुमार को बदनाम करना है, लेकिन जनता सब देख रही है और समय आने पर जवाब देगी।

नीरज कुमार ने पूर्व मंत्री आरसीपी सिंह को खुली चुनौती दी और कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो वे किसी भी मंच पर आकर अपनी उपलब्धियों की तुलना नीतीश कुमार से करें। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि 2005 में जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने थे, तब उन्होंने आरसीपी सिंह को उनके प्रशासनिक कौशल से प्रभावित होकर अपने प्रमुख सचिव के तौर पर बुलाया था। 2010 में उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर जदयू की राजनीति में कदम रखा था।

हाल ही में आरसीपी सिंह ने प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी का दामन थाम लिया, जिससे बिहार की राजनीति में नई चर्चा शुरू हो गई है। नीरज कुमार ने इस गठबंधन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि दोनों नेता सत्ता से बाहर होने के बाद बौखला गए हैं और जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। जदयू ने साफ किया है कि पार्टी जनता के विकास के एजेंडे पर काम कर रही है और इन विरोधियों के बयानों का जवाब जनता खुद चुनाव में देगी।