स्पेशल समर कैंप में बच्चों ने सीखा नाटक, खेला म्यूजिकल गेम और जाना तिरंगे का महत्व।

न्यूज टेल डेस्क: जमशेदपुर, 14 मई 2025 – शहर की प्रतिष्ठित नाट्य संस्था गीता थिएटर और रॉबिन हुड आर्मी जमशेदपुर के संयुक्त तत्वावधान में बिस्टुपुर स्थित आंध्र भक्त श्रीराम मंदिर मध्य विद्यालय में वंचित बच्चों के लिए विशेष समर कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप के दूसरे अध्याय के अंतर्गत बच्चों को नाट्य प्रशिक्षण प्रदान किया गया एवं रंगमंच की बारीकियों से अवगत कराते हुए नाटक अभ्यास कराया गया।

प्रशिक्षण सत्र के बाद, बच्चों के मनोरंजन के लिए श्रीराम मंदिर के खुले प्रांगण में रोचक म्यूजिकल गेम्स आयोजित किए गए। इन खेलों के माध्यम से बच्चों ने न सिर्फ आनंद लिया, बल्कि टीम भावना और सामूहिक सहयोग का महत्व भी सीखा।

कार्यक्रम के अंतिम चरण में “एक देश, एक धड़कन” पहल के तहत बच्चों को तिरंगे झंडे के इतिहास और महत्व की जानकारी दी गई। इसके उपरांत देश के वीरों को नमन करते हुए सभी बच्चों ने हाथ में तिरंगा लेकर समूह तस्वीर खिंचवाई और राष्ट्र के प्रति सम्मान प्रकट किया।
