BPSC TRE 3: अरवल से शुरू हुआ 51,389 शिक्षकों का स्कूल आवंटन, एक सप्ताह में सभी को तैनात
1 min read
                बिहार:बीपीएससी टीआरई-3 (BPSC TRE 3) के तहत नियुक्त हुए 51,389 शिक्षकों को स्कूलों में तैनात करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस कार्य की शुरुआत बिहार के अरवल जिले से की गई है। शिक्षा विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार सभी शिक्षकों को एक सप्ताह के भीतर स्कूल आवंटित कर दिए जाएंगे।

स्कूल आवंटन की जानकारी शिक्षकों को उनके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस या अन्य माध्यमों से दी जाएगी। शिक्षा विभाग की योजना है कि इस प्रक्रिया को शीघ्रता से पूरा कर हर शिक्षक को उचित स्थान पर समय पर तैनात किया जा सके, जिससे शैक्षणिक सत्र में किसी प्रकार की बाधा न आए।

गौरतलब है कि बीपीएससी टीआरई-3 के माध्यम से राज्य के सरकारी स्कूलों में बड़ी संख्या में शिक्षकों की बहाली की गई थी। सरकार का यह कदम शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने और स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने की दिशा में अहम माना जा रहा है। अब शिक्षकों की तैनाती के साथ ही राज्य के कई स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियां बेहतर होने की उम्मीद है।क्या