पहलगाम आतंकी हमले के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने पाकिस्तान को दी धमकी, हाफिज सईद हो सकता है निशाना
1 min read
न्यूज़टेल डेस्क:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और बढ़ गया है। इस्लामिक आतंकी संगठन ‘द रेसिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) पर इस हमले का शक है, जिसने हमले से पहले टारगेटिंग की सूचना दी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, आतंकियों ने पर्यटकों से धर्म पूछकर हिंदू होने की पुष्टि पर हमला किया, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई और 22 घायल हुए। TRF ने हमले में शामिल होने से इनकार कर दिया है, लेकिन इसका संबंध लश्कर-ए-तैयबा से होने के कारण पाकिस्तान पर सीधा आरोप लग रहा है।

भारत सरकार ने हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए सिंधु जल समझौते की समीक्षा सहित कई कड़े कदम उठाए हैं। इसके चलते पाकिस्तान में चिंता बढ़ गई है कि भारत किसी भी वक्त जवाबी कार्रवाई कर सकता है। इसी बीच भारत के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने सोशल मीडिया पर धमकी दी है कि वे पाकिस्तान में घुसकर बदला लेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि पाकिस्तान की हर ‘नीच हरकत’ का जवाब अब ‘पत्थर से’ दिया जाएगा।

लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने इस धमकी के साथ लश्कर-ए-तैयबा के सरगना हाफिज सईद की तस्वीर पर रेड क्रॉस लगाकर पोस्ट साझा की है। इससे स्पष्ट संकेत मिलता है कि उनका निशाना हाफिज सईद हो सकता है, जिसे भारत का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी माना जाता है। यह पहली बार है जब किसी गैंगस्टर गिरोह ने आतंकी हमले का बदला लेने की बात इस स्तर पर सार्वजनिक रूप से कही है, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।