30 अप्रैल है Ration Card e-KYC की आखिरी तारीख, तुरंत कराएं प्रक्रिया पूरी, वरना कट सकता है, नाम।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: राशन कार्डधारियों के लिए बेहद जरूरी खबर है। केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत राशन कार्ड e-KYC की प्रक्रिया अनिवार्य कर दी गई है। झारखंड समेत देशभर में पीएचएच (गुलाबी) और अंत्योदय (पीला) कार्डधारियों को 30 अप्रैल 2025 तक e-KYC कराना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर राशन कार्ड से नाम काट दिया जाएगा और पात्र लाभुक राशन से वंचित हो सकते हैं।

e-KYC कराने के लिए कार्डधारी नजदीकी जन वितरण प्रणाली (PDS) दुकानदार के पास जाकर ई-पॉश मशीन से प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके अलावा, लाभार्थी घर बैठे भी “मेरा e-KYC” मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन e-KYC कर सकते हैं। ऐप के माध्यम से आधार नंबर, OTP और फेस ऑथेंटिकेशन के जरिये यह प्रक्रिया पूरी होती है।

सरकार का उद्देश्य इस अभियान के जरिए फर्जी राशन कार्डधारियों की पहचान कर उन्हें सिस्टम से हटाना है ताकि सही और पात्र परिवारों को सरकारी अनाज योजना का लाभ मिल सके। समय सीमा छह बार बढ़ाई जा चुकी है, और अब यह आखिरी मौका है। सभी राशन कार्डधारियों से आग्रह है कि वे आज ही अपनी e-KYC प्रक्रिया पूरी करें और नाम कटने से बचें।
