“पाकिस्तान की स्क्रिप्ट पर चल रहा झामुमो? पहलगाम आतंकी हमले के बाद भाजपा ने लगाया मुस्लिम तुष्टीकरण का आरोप”

झारखंड:25 अप्रैल को झारखंड की राजनीति में बड़ा बयान सामने आया, जब भाजपा ने झामुमो प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य की प्रेस वार्ता पर तीखी प्रतिक्रिया दी। भाजपा प्रवक्ता अजय साह ने आरोप लगाया कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद झामुमो ने हिंदू समाज के पक्ष में कोई स्पष्ट संदेश नहीं दिया, बल्कि उनकी बातें पाकिस्तान की लिखी स्क्रिप्ट जैसी प्रतीत हुईं।

रांची से जारी बयान में भाजपा ने कहा कि झामुमो पूरी तरह से मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति कर रहा है और इसीलिए इस्लामी आतंकवाद पर खुलकर बोलने से बचता है। अजय साह ने उदाहरण देते हुए कहा कि झामुमो ने बोकारो से पकड़े गए जिहादी और पाकिस्तान के जनरल के विवादास्पद बयान पर कोई टिप्पणी नहीं की। इससे यह स्पष्ट होता है कि पार्टी तुष्टीकरण की नीति अपना रही है।

भाजपा ने यह भी आरोप लगाया कि झारखंड झामुमो शासन में आतंकियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बनता जा रहा है। अजय साह ने कहा कि हाल ही में अलकायदा से जुड़े डॉक्टर की गिरफ्तारी और मनीष रंजन की शहादत पर सरकार की चुप्पी चिंताजनक है। उन्होंने सवाल उठाया कि शहीद के अंतिम संस्कार में राज्य सरकार की कोई सक्रिय भूमिका क्यों नहीं रही।