पहलगाम आतंकवादी हमला: 26 पर्यटकों की मौत, प्रधानमंत्री आवास पर CCS की आपात बैठक जारी
1 min read
जम्मू-कश्मीर:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम स्थित बायसरन घाटी में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। आतंकियों ने करीब 20 मिनट तक अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई जबकि 17 अन्य घायल हो गए। हमले के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।

हमले के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी (CCS) की आपात बैठक बुलाई गई। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और एनएसए अजित डोभाल मौजूद हैं। इसमें हमले की पूरी जानकारी साझा की गई और भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, इस हमले में दो स्थानीय और दो पाकिस्तानी आतंकियों की पहचान हो चुकी है। स्थानीय आतंकियों की पहचान आदिल अहमद ठाकुर और आशिफ शेख के रूप में हुई है, जिनके लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से संबंध बताए जा रहे हैं। हमले के दौरान आतंकियों ने बॉडी कैमरा लगाकर पूरी घटना रिकॉर्ड भी की। अब पूरे कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं और आतंकियों की तलाश जारी है।