जमशेदपुर के 11 गांवों में 118 परिवारों ने दी धर्म परिवर्तन की चेतावनी, सामाजिक बहिष्कार से त्रस्त ग्रामीणों ने डीसी ऑफिस में लगाई गुहार
1 min read
                जमशेदपुर:झारखंड के जमशेदपुर जिले के डुमरिया प्रखंड के 11 गांवों के 118 परिवारों ने सामाजिक बहिष्कार के विरोध में धर्म परिवर्तन की चेतावनी दी है। पीड़ित ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधानों ने अलग-अलग कारणों से उनका बहिष्कार किया है, जिससे वे सरकारी योजनाओं, धार्मिक स्थलों और सामाजिक संपर्क से पूरी तरह कट चुके हैं। इस अन्याय के खिलाफ ग्रामीणों ने गुरुवार को डीसी ऑफिस पहुंचकर न्याय की मांग की।

बहिष्कृत परिवारों का आरोप है कि पंचायत प्रतिनिधियों ने उन्हें सोहराय पर्व मनाने, किसी से बातचीत करने या धार्मिक परंपराओं का पालन करने जैसे साधारण कारणों से समाज से अलग कर दिया है। इससे उनके सामाजिक और धार्मिक जीवन पर भारी असर पड़ा है। गांव छोटा अस्ती के सोनाराम हेम्ब्रम ने बताया कि उनके गांव में 12 परिवारों को सिर्फ पर्व मनाने के कारण बहिष्कृत कर दिया गया।

प्रभावित ग्रामीण पहले सांसद और बाद में उपायुक्त तक अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने जिला योजना पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि 15-20 दिन के अंदर न्याय नहीं मिला तो वे धर्म परिवर्तन कर लेंगे। ग्रामीणों ने पूरे प्रखंड के लिए एक ही प्रधान नियुक्त करने की मांग भी रखी है और प्रशासन को इसके लिए पूरी तरह जिम्मेदार ठहराया है।