बाबूलाल मरांडी ने निजी अस्पतालों के कार्य पर लगाया प्रश्न चिन्ह
राज्य सरकार के लॉकडाउन बढ़ाएं जाने के निर्णय का किया स्वागत, सब्जी मार्केट और बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने को लेकर सरकार का दिलाया ध्यान
राँची: सुबे के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने निजी अस्पतालों के कार्य पर प्रश्न उठाते हुऐ कहा कि कुछ निजी अस्पताल सेवा भाव से काम कर रहे हैं पर कुछ निजी अस्पतालों के व्यवहार अमानवीय है, मरीजों को देखने के लिए कोई प्रबंधक नहीं जाते हैं मेरे पास ऐसे मरीजों के परिजन कॉल करते है। सरकार से हमारा आग्रह होगा कि ऐसे अस्पतालों को नियंत्रित करें।

साथ हि उन्होंने राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन लगाए जाने की सराहना करते हुए कहा कि जनहित में लॉकडाउन लगाना सरकार के अच्छे कार्य है पर सब्जी मार्केट आदि बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी होना चाहिए।