दिल्ली में पूर्व AAP विधायक के घर CBI की छापेमारी पर गरमाई सियासत, BJP ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, AAP ने बताया राजनीतिक बदला
1 min read
न्यूज़टल डेस्क:दिल्ली में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक दुर्गेश पाठक के घर सीबीआई ने विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम (FCRA) के तहत छापेमारी की। इस कार्रवाई के बाद सियासी हलकों में हलचल मच गई है। आम आदमी पार्टी ने इसे भारतीय जनता पार्टी की राजनीतिक साजिश बताते हुए गुजरात विधानसभा चुनाव 2027 से जोड़ दिया है।

भाजपा ने AAP के आरोपों पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में कार्रवाई जरूरी है। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी को ‘चंदाखोर पार्टी’ बताते हुए कहा कि वह चंदे में गड़बड़ी करने वालों से भरी पड़ी है और दुर्गेश पाठक जैसे नेता लालू यादव से भी आगे निकल चुके हैं।

CBI की कार्रवाई को लेकर AAP ने कहा कि जैसे ही दुर्गेश पाठक को गुजरात चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई, उसी समय यह छापा मारा गया। पार्टी का आरोप है कि केंद्र सरकार एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है ताकि गुजरात में AAP की बढ़ती ताकत को रोका जा सके। वहीं, भाजपा का कहना है कि जांच एजेंसियों को अपना काम करने देना चाहिए और आपत्ति करना सही नहीं है।