झारखंड के सरकारी स्कूलों का नया शैक्षणिक कैलेंडर जारी, सितंबर में होंगे अर्द्धवार्षिक एग्जाम
1 min read
झारखंड:झारखंड शैक्षणिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (JCERT) ने सरकारी स्कूलों के लिए वर्ष 2025-26 का शैक्षणिक कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में पहली से बारहवीं कक्षा तक के लिए मासिक पाठ्यक्रम, अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं, समेटिव असेसमेंट, ओलंपियाड सहित अन्य गतिविधियों की तिथियां तय की गई हैं। निदेशक शशि रंजन ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों और अधीक्षकों को इसे लागू करने के निर्देश दिए हैं।

जारी कैलेंडर के अनुसार, सरकारी स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा 8 से 13 सितंबर 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। समेटिव असेसमेंट-2 की परीक्षा 9 से 12 मार्च 2026 तक होगी। इसके साथ ही स्टेट ओलंपियाड के पहले चरण की परीक्षा 7-8 नवंबर 2025 और दूसरे चरण की परीक्षा 19-20 जनवरी 2026 को कराई जाएगी। गुरु गोष्ठी, पैरेंट्स टीचर मीटिंग और विद्यालय प्रबंध समिति की बैठकें भी निर्धारित तिथियों पर आयोजित होंगी।

शैक्षणिक कैलेंडर पूर्व में जारी एकीकृत अवकाश तालिका के आधार पर तैयार किया गया है। इसके तहत तीसरे शनिवार को स्कूलों में अवकाश रहेगा, लेकिन शिक्षक प्रधानाध्यापक के निर्देशानुसार प्रशासनिक कार्यों में भाग लेंगे। JCERT हर वर्ष यह कैलेंडर जारी करता है, जिससे स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता और कार्यप्रणाली सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो सके।