हेमंत सोरेन 18 अप्रैल को स्वीडन-स्पेन दौरे पर रवाना होंगे: झारखंड में निवेश के लिए उद्यमियों को करेंगे आमंत्रित
1 min read
झारखंड:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 18 अप्रैल को एक उच्चस्तरीय टीम के साथ स्वीडन और स्पेन के आधिकारिक दौरे पर रवाना होंगे। यह दौरा 27 अप्रैल तक चलेगा। इसका उद्देश्य झारखंड में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देना है। सीएम को इस विदेश यात्रा के लिए राजनीतिक मंजूरी मिल चुकी है। इस दौरे में झारखंड के खनिज, ईवी, हरित ऊर्जा, टेक्नोलॉजी और स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट्स की संभावनाओं को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत किया जाएगा।

झारखंड की इस टीम में विधायक कल्पना सोरेन, मुख्य सचिव अलका तिवारी, अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, उद्योग सचिव अरवा राजकमल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं। यह प्रतिनिधिमंडल स्वीडन और स्पेन के विभिन्न औद्योगिक संगठनों, निवेशकों और नीति-निर्माताओं से मुलाकात करेगा।

उद्यमियों को झारखंड में निवेश के लाभ बताए जाएंगे, विशेषकर वाहन निर्माण, खाद्य प्रसंस्करण और सौर ऊर्जा क्षेत्रों में।दौरे के संभावित लाभों में झारखंड की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग, प्रत्यक्ष निवेशकों से बातचीत और राज्य की विकास परियोजनाओं के लिए सहयोग की संभावनाएं शामिल हैं। इसके साथ ही, यह यात्रा दोनों देशों के स्किल डेवलपमेंट, टेक्नोलॉजी और इंफ्रास्ट्रक्चर से सीखने का भी अवसर प्रदान करेगी।