चाईबासा: रुंगटा हाउस में स्वर्गीय सीताराम रुंगटा की 31वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित

चाईबासा:चाईबासा के सदर बाजार स्थित रुंगटा हाउस में रविवार को स्वर्गीय सीताराम रुंगटा जी की 31वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उनके छोटे पुत्र एवं रुंगटा ग्रुप के निर्देशक मुकुंद रुंगटा के नेतृत्व में परिवारजनों, कंपनी के अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर नमन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय सीताराम रुंगटा की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गई। उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। श्रद्धांजलि सभा में उनके योगदान और आदर्शों को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प भी लिया गया।

मुकुंद रुंगटा ने इस अवसर पर कहा कि उनके पिता एक दूरदर्शी और सामाजिक सोच रखने वाले व्यक्ति थे। उनका जीवन सभी के लिए प्रेरणा है। उन्होंने कंपनी की नींव जिस सादगी और ईमानदारी से रखी, वही आज पूरे समूह की पहचान है। उनके आदर्शों को आगे बढ़ाना ही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।