IPL के मजे अब एयरटेल यूजर्स भी ले सकेंगे, ₹451 में मिलेगा 50GB डेटा और 3 महीने का JioHotstar सब्सक्रिप्शन
1 min read
न्यूज़टल डेस्क:एयरटेल ने IPL 2025 के सीजन को ध्यान में रखते हुए अपने यूजर्स के लिए नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। यह ₹451 का रिचार्ज प्लान है जिसमें 50GB डेटा और 30 दिन की वैधता के साथ जियोहॉटस्टार का तीन महीने का मुफ्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इस प्लान को खास तौर पर उन यूजर्स को ध्यान में रखकर लाया गया है जो क्रिकेट और OTT का आनंद लेना चाहते हैं।

यह प्लान एक डेटा वाउचर है, यानी यह तभी एक्टिव होगा जब यूजर के पास पहले से कोई वैध प्राइमरी रिचार्ज प्लान हो। एयरटेल के इस प्लान से अब करीब 38 करोड़ यूजर्स IPL मैचों का लाइव आनंद ले पाएंगे। कंपनी का दावा है कि यह प्लान मनोरंजन के लिहाज से किफायती और फायदेमंद है।

इससे पहले एयरटेल ₹509 का प्रीपेड प्लान भी लॉन्च कर चुका है जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग, 900 SMS और 84 दिन की वैधता मिलती है। साथ ही इसमें फ्री हेलो ट्यून, एयरटेल एक्सस्ट्रीम ऐप का एक्सेस और अपोलो 24/7 सर्कल मेंबरशिप जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं। एयरटेल का यह नया ₹451 वाला प्लान खासतौर पर IPL और OTT प्रेमियों के लिए आकर्षक विकल्प बनकर सामने आया है।