BTSC Bharti 2025: फर्मासिस्ट और डेंटिस्ट पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ी, अब 16 अप्रैल तक कर सकते हैं आवेदन
1 min read
बिहार:बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत फर्मासिस्ट और डेंटिस्ट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई थी, लेकिन अब उम्मीदवार 16 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने यह निर्णय स्वास्थ्य विभाग के अनुरोध पर लिया, ताकि वे उम्मीदवार भी आवेदन कर सकें जिन्होंने अभी तक ‘बिहार स्टेट फॉर्मेसी काउंसिल’ से प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं किया है।

इस भर्ती के तहत फर्मासिस्ट के 2473 और डेंटिस्ट के 808 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। फर्मासिस्ट पद के लिए उम्मीदवारों के पास 12वीं पास के साथ फार्मेसी में डिप्लोमा होना चाहिए, जबकि डेंटिस्ट पद के लिए बीडीएस डिग्री आवश्यक है। दोनों पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

BTSC की इस भर्ती प्रक्रिया में कुल 7274 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं, जिनमें जनरल मेडिकल ऑफिसर, ड्रेसर सहित अन्य पद शामिल हैं। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आवेदन कर सकते हैं। यह अवसर बिहार में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े युवाओं के लिए सुनहरा मौका है।